धमतरी 05 अप्रैल 2022/ ज़िले के सभी ग्रामीण गौठानों में बुधवार छः अप्रैल और शहरी तथा आवर्ती चराई के गौठानों में सात अप्रैल को गौठान पहुंच दिवस मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने सभी क्लस्टर नोडल अधिकारियों को संबंधित क्लस्टर के गौठानों का भ्रमण कर तय प्रारूप में रिपोर्ट मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया को देने के निर्देश दिए हैं। बताया गया कि गौठान पहुंच कार्यक्रम के दौरान क्लस्टर नोडल निर्मित गौठानों में गोबर खरीदी, हितग्राहियों को भुगतान, तैयार वर्मी, बिक्री, सक्रिय गौठान, गौठान की गतिविधियों का अवलोकन कर सुझाव आदि संबंधी वस्तु स्थिति की रिपोर्ट तैयार करेंगे। गौरतलब है कि आठ अप्रैल को ग्रामीण गौठानों के क्लस्टर नोडल और नौ अप्रैल को शहरी तथा आवर्ती चराई के क्लस्टर नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी रखी गई है। ज़िला पंचायत सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे से आहूत बैठक में सभी क्लस्टर नोडल को रिपोर्ट लेकर आने कहा गया है।
सुबह 11 बजे से आहूत समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आगामी दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण के मद्देनजर सभी विभाग के मैदानी अमले को पूरी गंभीरता और सक्रियता के साथ अपने दायित्वों का पालन करने कहा है। उन्होंने चिटफंड कम्पनी मिलियन माइल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स के निवेशकों को नीलामी की राशि तय नियम अनुसार जल्द से जल्द वितरित करने की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए। बताया गया कि सात दिनों के भीतर निवेशकों से उनके खाता, निवेश संबंधी दस्तावेज इत्यादि मंगाए गए हैं, ताकि प्राथमिकता से वरिष्ठ महिला निवेशक और बीपीएल निवेशकों को राशि वितरित की जाए।
गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी दिक्कत न हो, कलेक्टर ने यह बात आज की बैठक में फिर दोहराई है। उन्होंने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को सुनिश्चित करने कहा है कि ग्राम पंचायत कार्यालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंड पंप टेक्नीशियन और बिजली विभाग के मैदानी अमले का मोबाइल नंबर नाम सहित चस्पा करें, जिससे पंचायत के आस-पास से गांवों के लोगों को भी उनसे संपर्क करने में दिक्कत न हो। कलेक्टर ने यह भी समझाइश दी है कि कोई समस्या हो तो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता से सीईओ जनपद तत्काल संपर्क करें। पेयजल और विद्युत संबंधी समस्या के लिए जनपद कार्यालय में भी पंजी संधारण की बात पर कलेक्टर श्री एल्मा ने बैठक में ज़ोर दिया।
बैठक में कलेक्टर ने ज़िला मुख्यालय में बनाए जाने वाले सी-मार्ट के लिए महाप्रबंधक, ज़िला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा हमर लैब बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। महाप्रबंधक श्री गोस्वामी ने बताया कि फिलहाल सी-मार्ट का संचालन सिहावा चौक स्थित वन विभाग के धन्वन्तरि भवन में किया जाएगा। अभी अधोसंरचना का कार्य जारी है। स्थायी सी मार्ट के निर्माण के लिए ज़िला मुख्यालय स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी के प्रांगण में भूमि का चयन कर लिया गया है। इसके लिए राज्य कृषि उपज मंडी बोर्ड से सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है।
इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के. तुर्रे ने बताया कि ज़िला अस्पताल में हमर लैब के अनुरूप 114 प्रकार की खून आदि की जांच तथा मगरलोड और नगरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 42 प्रकार की विभिन्न जांच की जा रही है। फिलहाल हमर लैब बनाने के लिए तकनीकी स्वीकृति का प्रस्ताव बनाकर संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ (सीजीएमएससी) को भेजा गया है। कलेक्टर ने प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप इन कामों को प्राथमिकता से पूरा करने के लिए सतत प्रयास करते रहने पर जोर दिया है, ताकि जिलेवासियों को इसका जल्द लाभ मिल सके। बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए इनका गुणवत्तापूर्वक निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल, एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी स्वान के वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बैठक से जुड़े रहे।
