रायपुर 29 मार्च 2022/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री बी.सी.साहू ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए। उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों के आवेदन पर नियमानुसार निराकरण कर उन्हें लाभांवित करने निर्देशित किया।
कलेक्टर जनदर्शन में आज कोटा रायपुर की फातिमा अंसारी ने केंद्रीय विद्यालय में अपनी पुत्री को प्रवेश दिलाने के लिए, ग्राम गोगांव के प्रदीप पांडे ने गांव की शासकीय( स्कूल एवं हॉस्पिटल बनाने के लिए सुरक्षित) भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से विक्रय किए जाने के संबंध में, प्रगति विहार कॉलोनी की दुर्गा राय ने निराश्रित पेंशन दिलाने, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला जौंदा विकासखंड अभनपुर का नाम नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय जगमोहन ठाकुर के नाम पर किए जाने बाबत, ग्राम अकोली के सुरेश दीवान ने शौचालय विहीन परिवारों की सूची बनवाने तथा पात्र परिवारों को शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि दिलवाने, प्रियंका गौतम चौधरी ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार में जलापूर्ति के संबंध में इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। पटवारी हल्का नंबर 71 बोरियाखुर्द में शासकीय भूमि के अवैध विक्रय के संबंध में प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।