कलेक्टर ने हर घर झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मुंगेली, अगस्त 2022// आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले में 11 से 17 अगस्त तक आयोजित स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर हर घर झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री देव ने कहा कि हमारा राष्ट्र ध्वज राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाने एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत उन्होंने सभी नागरिकों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करने की बात कही, ताकि आमजनों में देश भक्ति की भावना विकसित हो, तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में भी वृद्धि हो।
कलेक्टर श्री देव ने राष्ट्र के प्रति गौरव और सम्मान के लिए गाँव से लेकर शहर तक हर घरों में तिरंगा फहराने के लिए जिले के सभी नागरिकों से अपील की है। उन्होंने जिले के अंतर्गत सभी सार्वजनिक उपक्रमों, स्व सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के समस्त कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने, ग्राम पंचायतो के सरपंचों एवं अन्य सदस्य व पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित कर झण्डा कोड को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में झण्डा की आपूर्ति करने, शासकीय स्तर पर प्रत्येक गांव में झण्डा वितरण एवं बिक्री केंद्र स्थापित करने, स्थानीय स्व सहायता समूह को झण्डों के निर्माण के लिए प्रोत्साहित एवं भागीदारी सुनिश्चित करने, ग्राम पंचायतो द्वारा बड़े पैमाने पर झंडा खरीद को प्रोत्साहित किये जाने और सभी शासकीय भवनों एवं संस्थानों में झण्डा फहराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री देव ने कहा कि पाम्पलेट, बैनर एवं संचार के अनेक माध्यमों से स्वतंत्रता सप्ताह हर घर झण्डा कार्यक्रम को सफल बनाने स्थानीय भाषाओं में भी प्रचार-प्रसार किया जाए। ग्राम पंचायतों को झण्डांे के भण्डारण एवं वितरण के लिए नोडल संस्था के रूप में नामांकित किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री नवीन भगत एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।