छत्तीसगढ़

जिले के विकास में टीम भावना से कार्य सम्पादन सहायक

सुकमा 22 मार्च 2022/ किसी भी कार्य में बेहतर परिणाम लाने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करना और सभी स्तर के अधिकारी कर्मचारियों की सहभागिता आवयश्क है। शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर मूर्त देने में मैदानी अमलें का महत्वपूर्ण कार्य होता, अतः समस्त विभाग प्रमुख अपने अधीनस्त अधिकारी कर्मचारियों की फिल्ड में उपस्थिति सुनिश्चित करें। मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य सम्पादन के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करने पर समस्त कार्य सरल और व्यवस्थित रुप में पूर्ण होते है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग जिले के विकास और जनहित में कार्य कर रहें है, समस्त अधिकारी कर्मचारी समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्यप्रदर्शन करें।
पंचायत स्तर पर तैनात मैदानी अमलों को अहम कड़ी बताते हुए उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों को नियमित रुप से समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं की पहुंच हर ग्रामीण तक सुनिश्चित होने के साथ ही ग्रामीणों को समस्याओं का निदान त्वरित रुप में किया जा सके। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा पर करने हेतु निर्देशित किया है।
कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि अंतर्गत पंजीयन हेतु शेष कृषकों का पंजीयन प्राथमिकता से निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को अभियान की तरह चलाएं, पंचायतों में मुनादी कराएं ताकि कृषकों का पंजीयन समय पर किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने रेशम उत्पादन हेतु जिले में अधिक कोसा उत्पादन वाले क्षेत्र का चिन्हांकन के साथ ही कोसा संग्रहण, प्रसंस्करण आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कोसा प्रसंस्करण कर रेशम निकालने हेतु स्व-सहायता समूहों का चिन्हांकन और उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करने की कार्ययोजना को शीघ्र पूर्ण करने पर जोर देते हुए गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदाय करने की बात कही। जिससे उच्च गुणवत्ता के रेशम प्राप्त हों और समूूह की महिलाओं को अधिक लाभ मिले।
कलेक्टर ने बढ़ती गर्मी के दौरान आम जन को पेयजल की आपूर्ति बाधित ना हो इसलिए  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जिले के समस्त हैण्डपंप, बोर, सौर उर्जा चलित और विद्युत चलित हैण्डपंप के रखरखाव और संधारण के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने सर्व विभाग के कार्यों की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *