जगदलपुर , मार्च 2022/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास से गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण तथा उठाव की समीक्षा की। जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने समय पर गोबर का भुगतान सुनिश्चित करने के साथ ही किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद, सुपर वर्मी कम्पोस्ट खाद उपलब्ध कराने निर्देश दिए। बैठक में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आरए खान सहित कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत के सभागार में को ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक, लेम्प्स प्रबंधक, सी ई ओ जनपद पंचायत, गोठान के नोडल अधिकारियों की बैठक जिला पंचायत के सीईओ, बैंक के सीईओ, कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा ली जाकर गोबर का भुगतान, वर्मी खाद के उत्पादन, बिक्री की समीक्षा किया गया गए।