धमतरी मार्च 2022/ कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सहित जिले में भी 12 से 14 साल तक की उम्र के बच्चों को बुधवार 16 मार्च से कॉर्बेवेक्स टीका लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में इस आयु वर्ग के कुल 54 हजार 837 बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य है। इनमें धमतरी ग्रामीण के 12 हजार 215, धमतरी शहरी के छः हजार 972, कुरूद ब्लॉक के 15 हजार 17, मगरलोड के आठ हजार 326 तथा नगरी ब्लॉक के 12 हजार 308 बच्चे शामिल हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि टीका 20 डोज के वायल में होगा, जो बायोलॉजिकल ई लिमिटेड हैदराबाद द्वारा तैयार किया गया है। इसे दो से आठ डिग्री तापमान पर सुरक्षित रखा जाता है। इस टीके का दूसरा डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण का शुभारंभ जिला मॉनिटरिंग टीम की निगरानी में जिला चिकित्सालय धमतरी में किया जाएगा। याने फिलहाल जिला चिकित्सालय में ही यह टीका लगेगा। बाद में अन्य जगहों पर लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने सभी परिजनों से अपील की है कि वे इस आयु वर्ग के अपने बच्चों को टीका जरूर लगवाएं।