छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने महिला स्व सहायता समूहों से खरीदी हर्बल गुलाल

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 मार्च 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने हर्बल गुलाल को प्रोत्साहित करने स्वयं खरीदारी कर लोगों को प्रेरित किया। उन्होने महिला स्व सहायता द्वारा निर्मित गुलाल की तारीफ की और सार्वजनिक स्थलों पर स्टॉल लगाकर बिक्री करने का सुझाव दिया। कलेक्टर के साथ ही जिला पंचायत के परियोजना निदेशक श्री आरके खूंटे सहित कई अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी हर्बल गुलाल खरीदें। समूह की महिलाओं ने दो घंटे के भीतर ही 3200 रूपए का गुलाल विक्रय कर काफी उत्साहित रहीं।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जिले के पेंड्रा विकासखंड के ग्राम सकोला की ज्योति स्व सहायता समूह और ग्राम बारीउमराव की स्नेहा स्व सहायता समूह द्वारा होली पर्व को ध्यान में रखते हुए नीला, पीला, हरा, काला, लाल, गुलाबी, सहित विभिन्न रंगों के हर्बल गुलाल तैयार किया गया है। समूह की महिलाओं ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में हर्बल गुलाल विक्रय के लिए स्टॉल लगाया। महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेण्ड्रा श्रीमती इंदिरा मिश्रा ने भी महिलाओं के साथ गुलाल बेचकर उनका मनोबल बढ़ाया।
समूह की सदस्य श्रीमती कुसुम, सुशीला और हीराबती ने बताया कि जैविक गुलाल का निर्माण फूलों-पत्तियों के रस को मिलाकर बनाया गया है, इसके साथ हि इसमें गुड़हल, चुकंदर, पालक, खाने का कलर एवं पत्तियों के रस को मिलाकर गुलाल तैयार किया गया है। इससे केमिकल युक्त गुलाल के नुकसान से लोगों को बचाया जा सके। महिला समूहों द्वारा हर्बल गुलाल के साथ ही उनके द्वारा बनाए गए नमकीन, चिप्स, नड्डा, पापड़ का भी विक्रय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *