गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 मार्च 2022/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की बैैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर ने दानदाताओं के माध्यम से सोसाइटी की आय बढ़ाने के लिए अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 से अभियान चलाने और रेडक्रॉस के कार्यों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में जरूरत मंदो को दवाई, ब्लड, एम्बुलेंस की सुविधा मिलनी चाहिए। बैठक में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने, जनऔषधि केंद्रों का संचालन, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जूनियर रेडक्रॉस एवं यूथ रेडक्रॉस का गठन करने, जिला रेडक्रॉस कार्यालय भवन एवं जिला समन्वयक तथा कर्मचारियों की व्यवस्था और आय व्यय पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा, परियोजना प्रशासक डीआएडीए श्री आर.के. खूंटे, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलू घृतहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।