छत्तीसगढ़

बरगीडीह बाजार में लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी

अम्बिकापुर मार्च 2022/ जनसम्पर्क विभाग द्वारा शनिवार को लुण्ड्रा जनपद के बरगीडीह साप्ताहिक बाजार में सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इसके पूर्व शुक्रवार को बतौली जनपद के मंगारी बाजार में भी लगाई गई थी। बाजार आए ग्रामीणों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पत्रिका जनमन सहित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं से संबंधित ब्रोशर एवं पॉम्पलेट का भी वितरण किया गया।
सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, नरवा, गरूवा, घुरवा बाड़ी योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, बिजली बिल हाफ योजना, जन-जन तक पहुंचती स्वास्थ्य योजनाएं, मुख्यमंत्री  सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना आदि की प्रदर्शनी लगाई गई।
ज्ञातव्य है कि कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनसम्पर्क विभाग द्वारा जिले के हाट-बाजारों में सूचना शिविर सह फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं को आकर्षक फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *