मुंगेली मार्च 2022// बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री संजय अलंग ने आज जनपद पंचायत पथरिया के सभाकक्ष में जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों का सीधा संबंध किसानांे से होता है। किसानों की अधिकांश समस्याएं नामांतरण, बटवारा और सीमांकन, की होती है। उन्हांेने किसानों की लंबित नामांतरण, बटवारा, सीमांकन जैसे सभी राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में पंजीबद्ध कर समय सीमा में निराकृत कर निराकृत प्रकरणों को ई-कोर्ट साॅफ्टवेयर में अद्यतन करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने समय सीमा में निराकृत न होने वाले प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और समय सीमा में निराकृत न होने वाले प्रकरणों में विलंब के संबंध में संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया। बैठक में उन्होंने कहा कि न्यायालय में कोई भी अपंजीकृत प्रकरण न हो तथा पंजीकृत प्रकरणों का समय सीमा में निराकृत किया जाए। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों से उनके क्षेत्र के प्रत्येक संवेदनशील और महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने महत्वपूर्ण घटनाओं पर नजर रखने तथा महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी शीघ्र जिला कलेक्टर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने बी-1 बी-2 सहित अन्य राजस्व प्रकरणों को कम्प्यूटर के माध्यम से समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने जिले के सभी राजस्व निरीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें एक्टिव करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जारी जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त की और इन वर्गांे के विद्यार्थियों को निर्धारित अवधि में जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने अर्थदण्ड नकल, अपील, नकल का सत्यापन, कैश बुक का संधारण, विवादित खाता विभाजन, डायवर्सन के प्रकरण, शोध क्षमता प्रमाण पत्र, किसान-किताब, भू राजस्व वसूली, व्यवस्थापन, पर्यावरण उपकर, लोक सेवा गांरटी अधिनियम, नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि का विस्थापन और फ्री होल्ड, पट्टा नवीनीकरण, नजूल डायवर्सन, प्राकृतिक आपदा, डिजीटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, अभिलेखों का संधारण आदि की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कहा कि कमिश्नर श्री अलंग ने किसानों के हित और राजस्व प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जो मार्गदर्शन और निर्देश दिए हैं उनके निर्देशों का अक्षरशः पालन करने की बात कही। इस अवसर पर बिलासपुर राजस्व संभाग बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर (राजस्व) श्री अखिलेश साहू, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा, तकनीकी सहायक श्री खुमान राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी एस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।