छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन के तहत पहुंच रहा है हर घर स्वच्छ पानी

मुंगेली मार्च 2022 // जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम पंचायत पेटूलकापा के आश्रित ग्राम देवरी में जब से जल जीवन मिशन के तहत हर घर में शुद्ध जल आपूर्ति की व्यवस्था हुई है, गांव के लोग बहुत खुश हैं और आज तो तब उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री संजय अलंग और कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने ग्राम देवरी पहुंचकर श्रीमती मंगलीन बाई राजपूत से जल आपूर्ति के संबंध में चर्चा की। कमिश्नर श्री अलंग ने श्रीमती मंगलीन बाई राजपूत से चर्चा करते हुए उनसे कितने समय में कितनी बार और कितनी मात्रा में पानी आता है? पानी शुद्ध है कि नहीं और इससे अब वह कैसा महसूस कर रही हैं? श्रीमती मंगलीन बाई राजपूत ने बड़ी बेबाकी से अपनी बात कहते हुए बताया कि पहले पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। हेण्डपम्प में पानी के लिए लाईन लगानी पड़ती थी। उन्हें अब नल से घर में ही आसानी से पानी मिल रहा है, पानी शुद्ध और पर्याप्त मिल रहा है। जब से जल जीवन मिशन के तहत जल आपूर्ति की व्यवस्था हुई है, वे बहुत खुश हैं। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता, जल निकासी, जल का सदुपयोग के बारे में जनजागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। इस दौरान जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री संजीव बृजपुरिया ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अध्यक्ष श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले में जल जीवन मिशन का कार्य तीव्र गति से प्रगति की ओर अग्रसर है। जिले के विकासखण्ड पथरिया के ग्राम पंचायत पेटूलकापा के आश्रित ग्राम देवरी में भी 52 लाख 64 हजार रूपए की कार्ययोजना बनाकर 95 नल कनेक्शन दिया गया है इसके माध्यम से 110 घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। इससे उनके जीवन में बदलाव आने लगा है। श्रीमती मंगलीन बाई राजपूत कमिश्नर श्री अलंग और कलेक्टर श्री वसंत से चर्चा करने के पश्चात काफी प्रसन्न हुई। इस अवसर पर बिलासपुर राजस्व संभाग बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर (राजस्व) श्री अखिलेश साहू, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा, तकनीकी सहायक श्री खुमान राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी एस राजपूत सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *