धमतरी फरवरी 2022/ जिले में संचालित केन्द्र प्रवर्तित ’सपोर्ट टू स्टेट एक्सटेंशन प्रोग्राम्स फॉर एक्सटेंशन रिफार्म्स ’आत्मा’ योजना के तहत कृषि एवं संबंधित पशुपालन, उद्यान, मत्स्यपालन क्षेत्र के प्रगतिशील एवं उन्नत कृषकों को विकासखण्ड स्तरीय उन्नत उत्पादक कृषक एवं उन्नत समूह उत्पादक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए जिले के इच्छुक कृषक अथवा कृषक समूह से निर्धारित प्रपत्र में जिला स्तर पर 07 मार्च तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। प्रविष्टि का प्रारूप जिले में प्रोजेक्ट डायरेक्टर ’आत्मा’ एवं उप संचालक कृषि या विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
परियोजना निदेशक आत्मा एवं उप संचालक कृषि ने बताया कि इसके तहत संबधित क्षेत्र के उन्नत कृषकों को विकासखण्ड स्तर पर 10 हजार रूपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक विकासखण्ड में कृषि (धान-1 एवं दलहन-तिलहन-1) क्षेत्र से 2, उद्यान, मत्स्य एवं पशुपालन से एक-एक कृषक सहित कुल पांच कृषक पुरस्कृत होंगे। इसी तरह योजना के तहत गौठान/ग्रामों में कार्यरत कृषक अभिरूचि समूह, महिला खाद्य सुरक्षा समूह एवं स्व सहायता समूह, जो कृषि, पशुपालन, उद्यान एवं मछलीपालन गतिविधियों से संबंधित हैं, ऐसे कृषि एवं संबंधित क्षेत्र के उन्नत पांच कृषक समूह को 20 हजार रूपए का चेक एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे किसान जो पूर्व वर्षों में विकासखण्ड स्तरीय कृषक उत्पादक पुरस्कार/समूह उत्पादक पुरस्कार से सम्मानित नहीं हुए हैं, जिनकी फसल सघनता 200 प्रतिशत से अधिक और जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में जैविक खाद उत्पादन, फसल उत्पादन, जल संरक्षण एवं फल-फूल तथा सब्जी के क्षेत्र, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, कुक्कुट पालन एवं मत्स्योत्पादन में उल्लेखनीय कार्य किया हो, इस पुरस्कार के लिए प्रविष्टि भेज सकते हैं।
बताया गया है कि ऐसे कृषक/कृषक समूह जो उपलब्ध कृषि संसाधनों का समुचित उपयोग करते हों और कृषि विपणन में जिन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया हो, वे भी इस पुरस्कार के लिए प्रविष्टि दे सकते हैं। पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले कृषक/कृषक समूह, छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। किसानों को पुरस्कार के लिए आवेदन निर्धारित फार्म में पासपोर्ट साइज फोटो एवं संबंधित फसल के साथ-साथ आवेदक कृषक द्वारा अपनाई जाने वाले उन्नत तकनीकी से संबंधित फोटो कृषक के साथ अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में आगामी 07 मार्च तक जमा करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद मिले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।