जगदलपुर, 23 फरवरी, 2022/ बस्तर जिले में शीघ्र ही कॉफी की खेती का विस्तार किया जाएगा। आज इस संबंध में कलेक्ट्रेट के आस्था कक्ष में कलेक्टर श्री रजत बंसल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चाय एवं कॉफी बोर्ड के प्रबंध निदेशक श्री अरुण प्रसाद, उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. एके ठाकुर, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री अजय कुशवाह, उद्यानिकी विद्यालय के वैज्ञानिक डाॅ. केपी सिंह, मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी श्री पवन सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
दरभा क्षेत्र में काॅफी की खेती की सफलता को देखते हुए अब तेजी से इसके विस्तार का निर्णय लेते हुए पांच सौ एकड़ में इसकी खेती की तैयारी शुरु करने का निर्णय लिया गया। दरभा विकासखण्ड की तरह ही बास्तानार विकासखण्ड में भी कॉफी की खेती के लिए अनुकूल वातावरण को देखते हुए स्थलों के चिन्हांकन कार्य में तेजी लाने के साथ ही कॉफी की नर्सरी तैयार करने का निर्णय भी लिया गया। कॉफी की खेती के लिए आवश्यक छांव की व्यवस्था के लिए आम, पपीता, सिल्वर ऑक आदि वृक्षों के पौधे भी इसके साथ ही तैयार किए जाएंगे, ताकि कॉफी के पौधों के साथ ही इन पौधों का रोपण भी किया जा सके। कॉफी की खेती करने वाले किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत फेंसिंग, नलकूप, ड्रिप आदि की सुविधाएं प्रदान करने पर भी बैठक में चर्चा की गई।