छत्तीसगढ़

जगदलपुर और बस्तर के एसडीएम सहित बकावंड और बास्तानार तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण

जगदलपुर, 23 फरवरी, 2022/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान प्रकरणों के निराकरण में विलंब पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने विवादित और अविवादित नामांतरण व बंटवारा, डायवर्सन जैसे प्रकरणों के लंबित रहने पर जगदलपुर और बस्तर अनुविभाग के एसडीएम के साथ ही बकावंड तथा बास्तानार के तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने लंबित प्रकरणों के निराकरण में एक सप्ताह के भीतर प्रगति नहीं आने पर गंभीर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री सुरुचि सिंह भी उपस्थित थीं।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसील कार्यालयों में बैठक, पेयजल, स्वच्छता एवं शौचालय आदि सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए, जिससे कार्यालयों में आने वाले आमजनों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध हो। उन्होंने भू-अर्जन, बंदोबस्त त्रुटि सुधार आदि कार्यों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व मामलों का त्वरित निराकरण करने के साथ ही पटवारियों की मुख्यालय में निवास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यालय में निवास नहीं करने वाले पटवारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *