छत्तीसगढ़

कलेक्टर और एसपी ने किया दूरस्थ ईलाके के स्कूल-आश्रम का किया औचक निरीक्षण

बीजापुर 16 फरवरी 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा और पुलिस अधीक्षक श्री कमलोचन कश्यप ने जिले के भैरमगढ़ ब्लाक अंतर्गत दूरस्थ फरसेगढ़ सहित कुटरू ईलाके में स्कूल-आश्रम तथा आंगनबाड़ी केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। वहीं तोयनार से फरसेगढ़ तक सड़क निर्माण का जायजा लिया और सड़क निर्माण को तेजी के साथ संचालित कर नियत समयावधि में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने सड़क निर्माण में गुणवत्ता एवं तकनीकी मापदण्डों का परिपालन सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर श्री कटारा और एसपी श्री कश्यप ने पेकरम बालक आश्रम में बच्चों के लिए पेयजल, बिजली एवं शौचालय आदि व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई एवं भोजन ईत्यादि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बालक आश्रम के अनुपस्थित दो शिक्षकों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कटारा और एसपी श्री कश्यप ने आंगनबाड़ी केन्द्र मांझीपारा मोरमेड़ का भी निरीक्षण किया तथा लक्षित बच्चों एवं माताओं को दी जाने वाली समेकित बाल विकास सेवा सहित पोषण आहार के बारे में आंगनबाड़ी सहायिका से पूछा। अपने प्रवास के दौरान कलेक्टर श्री कटारा और एसपी श्री कश्यप ने कुटरू थाना का जायजा लिया तथा इस संवेदनशील क्षेत्र में सेवा देने वाले जवानों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान एसडीओपी कुटरू श्री अभिनव उपाध्याय, थाना प्रभारी कुटरू श्री मोहन निषाद एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *