रायगढ़, फरवरी 2022/ रोको-टोको अभियान के द्वारा जिले के मुख्य चौक चौराहों में लगातार कोविड नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रोको-टोको स्वयंसेवकों के द्वारा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। सबसे पहले टीम ने मुख्य स्टेशन प्रबंधक श्री पी.के.राउत से मिलकर अभियान से संबंधित जानकारी दी एवं उनसे अनुमति प्राप्त की। साथ ही उनसे आग्रह किया गया की सभी कर्मचारियों एवं यात्रीगण को कोविड नियमों के पालन कराने हेतु निर्देशित करें। रोको-टोको टीम ने सभी प्लेटफार्म में जाकर यात्रीगण को कोविड नियमों के पालन हेतु आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने जागरूकता पोस्टर भी चिपकाया तथा मास्क वितरण भी किया। इस मौके पर यूनिसेफ जिला समन्वयक शशांक शर्मा के साथ रोको टीम के नीरज सहिस, कैफ खान, सुशांत पटनायक, करण सारथी, अनुजा मिरी, ज्योति अदिल, प्रतीक प्रधान, पूर्णिमा सिदार, खिलेश्वरी चौहान, अंजली जयसवाल, शहनाज बेगम, मुस्कान कर्स, खुशबू गुप्ता, नेहा भट्ट आदि उपस्थित थे।
