छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया आमचो बस्तर पर्यटन सूचना केंद्र, कला गुड़ी और बापू की कुटिया का उद्धघाटन

जगदलपुर, जनवरी 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज आमचो बस्तर पर्यटन सूचना केंद्र, कला गुड़ी और बापू की कुटिया का उद्धघाटन किया। टाउन क्लब के जीर्णोद्धार के उपरांत इसके लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल की उपस्थिति में पर्यटन सूचना केंद्र और कलागुड़ी के संचालन हेतु बस्तर के तीस पर्यटन समिति और आर्य प्रेरणा समिति के मध्य अनुबंध किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मोहित आर्य की लिखी किताब ष्बस्तर पर्यटन और समुदाय का विमोचन भी किया।
उल्लेखनीय है कि आमचो बस्तर पर्यटन सूचना केंद्र के माध्यम से 30 पर्यटन समूह के लगभग 500 से अधिक ग्रामीण जुड़कर कार्य कर रहे हैं, यह सेंटर केंद्रीय कार्यालय की तरह कार्य कर रहा है। पर्यटन सूचना केंद्र का मुख्य उद्देश पर्यटकों को बस्तर पर्यटन संबंधित जानकारी प्रदान करना है। बस्तर पर्यटन का प्रचार प्रसार करना,पैकेज एवं होमस्टे की बुकिंग करना एवं बस्तर के पर्यटन समूहों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है
कला गुड़ी के माध्यम से 1500 से अधिक हस्तशिल्पी, स्व सहायता समूह की महिलाएं, वनोपज संग्रहकर्ता और कृषक जुड़कर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभ अर्जित कर रहे हैं। कलागुड़ी के माध्यम से बस्तर के समस्त हस्तशिल्प, महिला स्व सहायता समूह के उत्पाद, वनोपज उत्पाद, पेंटिंग, बस्तर साहित्य आदि पर्यटकों को उपलब्ध करवाना एवं प्रचार प्रसार करना है।
बस्तर पर्यटन उन्नयन भारत का अपने आप में अनूठा और सबसे बड़ा सामुदायिक पर्यटन रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *