रायगढ़, जनवरी2022/ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झगरपुर की बालिकाओं के लिए कंबल, प्लास्टिक के फस्र्ट एड बॉक्स, मास्क, थाली व गिलास भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों विकासखंड लैलूंगा के आवासीय विद्यालय झगरपुर में निरीक्षण के लिए पहुँचे जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ श्री निराकार पटेल ने वहां की बालिकाओं के लिए कंबल उपलब्ध करवाने की बात कही थी। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झगरपुर पहुंचकर बालिकाओं के लिए कंबल, फस्र्ट एड बॉक्स, मास्क, थाली व गिलास भेंट की। इसमें रायगढ़ के सामाजिक संगठन अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की विशेष सहभागिता रही। समाज की ओर से कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय के बच्चियों को 100 कंबल, श्री संतोष अग्रवाल द्वारा फस्र्ट एड बॉक्स, श्री सुरेश गोयल द्वारा मास्क, 100 थाली व 100 गिलास भेंट किया गया।
श्री संतोष अग्रवाल कहते है कि हम हमेशा समाज में सेवा के लिए आगे बढ़कर काम करते रहे हैं। अवसर मिलने पर जरूरतमंद लोगों की सेवा करना हम अपना सौभाग्य समझते हैं। हमें खुशी है कि हम आवासीय विद्यालय की बच्चियों को अपनी तरफ से सेवाभेंट रहे है। सुरेश गोयल ने कहा कि सामाजिक संगठन के रूप में अथवा व्यक्तिगत रूप से जन सेवा व जरूरतमंद लोगों की सेवा करना हम अपना सामाजिक दायित्व समझते हैं। बिना किसी प्रतिफल की इच्छा किए हम सामाजिक दायित्व निभाते रहते हैं। आज हम बच्चियों के लिए कुछ कर पाए यह हमारा सौभाग्य है।
जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा श्री आर.के देवांगन ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गांव में रहने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक समुदाय और गरीबी रेखा से नीचे की लड़कियों व विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करने वाले लड़कियों के लिए आवासीय विद्यालय के माध्यम से गुणवत्ता युक्त शिक्षा आवास व सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती हैं।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री अवध राम पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष लैलूंगा श्रीमती किरण पैकरा, उपाध्यक्ष लखनलाल सारथी, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य भरत मित्तल, श्रवण गर्ग, लाल कुमार पटेल, धर्मेंद्र पंडा, श्रीमती बसंती प्रधान, खगेश्वर प्रधान एवं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, सदस्य श्री शिवतायल, पूर्व सभापति नगर निगम रायगढ़ श्री सुरेश गोयल, श्री सुभाष अग्रवाल, श्री अरविंद अग्रवाल, श्री आनंद बेरीवाल तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा श्री जाटवर, प्राचार्य श्री सिदार उपस्थित रहे।
