छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारी की समीक्षा बैठक

बीजापुर 13 जनवरी 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस के तैयारी की समीक्षा बैठक ली, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय के मिनी स्टैडियम में गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जायेगी एवं मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। कोरोना वायरस एवं उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी को प्रशस्ति प्रदान किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के प्रसार को मद्देनजर रखते हुए समारोह स्थल पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा एवं सैनेटाईजर एवं मास्क की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा वहीं सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग का प्रवेश दी जायेगी। समारोह में किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक समारोह का आयोजन नही होगा। समीक्षा के दौरान संबंधित सभी नामजद विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक निस्पादन के लिए विभिन्न दायित्व सौपी गई है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री देवेश कुमार ध्रुव सहित जिला स्तर के समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *