उत्तर बस्तर कांकेर 01 जनवरी 2022ः- पण्डित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल कांकेर द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन ग्राम मनकेशरी में संसदीय सचिवएवं विधायक शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, कृषि सभापति नरोत्तम पडोटी, जनपद पंचायत सदस्य राजेश भास्कर की विशिष्ट अतिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्री शिशुपाल शोरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती व्यक्ति जीवन भर सीखता है, जैसे हमारे शिविरार्थी बच्चों ने सिखा और सिखाया, प्रतिभा सभी में होती है सिर्फ प्रतिभा को खोजने एवं उभारने की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम अधिकारी आबिद खान ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं लक्ष्य के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। शिविर में विश्वबंधुत्व तथा अनुशासन एवं एकता का पाठ पढ़ाया जाता है, जिसमें प्रभातफेरी, प्रार्थना, व्यायाम, योग, परियोजना कार्य, बौद्धिक कार्यक्रम, जनसंपर्क, खेल, समीक्षा बैठक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल किया गया था।
प्रोफेसर बी.समुंद द्वारा प्रातः 6 से 7 बजे योग एवं प्रणायाम सिखाया गया। शिविरार्थी पूरे सात दिवस प्रातः 8 से 11.30 तक परियोजना कार्य के अंतर्गत कूड़ा दान, चबुतरा, का निर्माण, मेन रोड के दोनो ओर घास एवं कटिले पौधो कि छिलाई कर समतलीय करण की गई, ग्राम की गलियो के गड्ढो में समतलीय करण सफाई, गाॅव की दिवारों की साफ-सफाई, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण सम्बंधित स्लोगन लिखा गया। रात्रि 8 से 10 बजे के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रम मे स्वच्छता, नशा उन्मुलन, वन्य पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन सामाजिक जागरूकता, अंधविश्वास पर नाटक प्रस्तुत किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक रवि कचलाम, सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका कु. रानु गुप्ता, सर्वश्रेष्ठ मेशकार्य दिनेश कुमार, चन्द्रकांत कोसरिया, सर्वश्रेष्ठ नृत्य-साथी बोस, खेल के लिए हिमांशु पाल, चन्द्रप्रकाश यादव, नवीन मरकाम सर्वश्रेष्ठ परियोजना कार्य-संतोष मरकाम, अनुशासित केे लिए कु. मनीषा पटेल, पत्रकारिता में कु. देविका व दानीराम, मंच सजाने के लिए वैशाली गुप्ता को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम समापन अवसर पर ग्राम मनकेशरी के सरपंच ममता सेरवै, उपसरपंच देवेन्द्र मेश्राम, ग्राम पटेल स्मसो बाई नरेटी, प्राचार्य आर.पी.एस. ठाकुर, श्रीमती रचना श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि रजक, सुश्री सपना पाण्डे, श्री मनीष सिन्हा, बस्तर संभाग के समन्वयक डाॅ. डी.एल.पटेल, राज्य संपर्क अधिकारी डाॅ. समरेन्द्र सिंह गौतम उपस्थित थे।
