रायगढ़ – जिले में 1,2,5,10 के नए नोटों की कमी को ध्यान में रखते हुए, छत्तीसगढ़ चौम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया एवं सांसद गोमती साय को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया, जिसपर रिज़र्व बैंक ने 10, 20, 50 के नए नोट एस.बी.आई. रायगढ़ चेस्ट में भेजकर नए नोट की कमी को दूर करने का प्रयास किया है।
रिज़र्व बैंक नागपुर, सांसद गोमती साय एवं संजय प्रसाद चीफ मैनेजर मुख्य शाखा एस.बी.आई. रायगढ़ को संयोजक, रायगढ़ व्यापारी संघ एवं प्रदेश चौम्बर ऑफ कॉमर्स जिला इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, महामंत्री हीरा मोटवानी, राजेश अग्रवाल (चेम्बर) , बजरंग महमिया, ललित बोन्दिया, वेदप्रकाश अग्रवाल, अनिल गर्ग, रवि अग्रवाल, राकेश पटेल, मनोज बेरीवाल टिम्बर (जूट मिल जोन प्रमुख), चेम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास अग्रवाल, प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल, ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि जनहित में बाजार में इसी तरह नए नोटों की आपूर्ति जारी रखना चाहिए।
चेम्बर के कार्यकारिणी सदस्य अशोक जैन, फर्म अशोक ट्रेडर्स (सिंघल फर्नीचर के सामने), जूट मिल रोड रायगढ़, की दुकान से दिनांक 30 दिसम्बर 2021 दिन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एवं चेम्बर के जूट मिल जोन प्रमुख मनोज बेरीवाल के फर्म मनोज टिम्बर पर दुर्गा चौक, मिठुमुड़ा, से दिनांक 31 दिसम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक वितरित किया जाएगा। व्यपारी बंधुओं से आग्रह है कि अपनी दुकान का परिचय पत्र दिखाकर 10 रूपये के नए नोट की एक-एक गड्डी प्राप्त कर सकते हैं।