सुकमा / दिसम्बर 2021/ सुकमा जिला मुख्यालय साप्ताहिक स्टैण्ड परिसर में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सरयू प्रसाद पटेल के निर्देशानुसार एवं डॉ. केआर गौतम के नेतृत्व पर विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला के तहत् आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आगंतुक मरीजों का रोग निदान कर निःशुल्क औषधि प्रदान की गई।
साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धिति से घरेलु उपचार एवं आसपास मौजूद जड़ी-बुटी के पहचान और उपयोग की भी जानकारी दी गई। शिविर में वातरोग, चर्मरोग, उदररोग, नेत्ररोग, कृमीरोग, स्त्रीरोग, बालरोग, जरारोग, अनिद्रा एवं अन्य मौसमी विकार से ग्रसित 280 लोगों का निःशुल्क उपचार कर औषधि प्रदान की गई।
डॉ. गौतम ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था ताकि होने वाले मौसमी विकार से कैसे बचें, कैसे दिनचर्या, रात्रि चर्या, ऋतु चर्या से होने पाले विकार से निजात पाया जा सके। इस शिविर के जरिये विभिन्न विकार से ग्रसित 280 लोगों ने पंजीयन कराया जिनका निःशुल्क उपचार किया गया। साथ ही उन्हें काढ़ा का सेवन भी कराया गया। उन्होंने जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह का शिविर का आयोजन आगे भी करने की बात कही।
