छत्तीसगढ़

पशुपालन, डेयरी एवं मछली पालक किसानों को भी अब मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड

कार्ड बनाने प्रत्येक शुक्रवार को लगेगा विशेष शिविर

     गौरेला पेंड्रा मरवाही 22 दिसंबर 2021/ अभी तक सिर्फ खेती करने वाले किसानों को ही किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिलता था। आज कि स्थिति में कृषक समन्वित खेती कर रहे है। इनमें पशुपालन, डेयरी एवं मछली पालन भी शामिल है। इसी कड़ी में भारत सरकार द्वारा 15 नवंबर 2021 से 15 फरवरी 2022 तक पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन में संलग्न कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी पशुपालक जो गाय, भैंस, बकरी, मुर्गी एवं मछली पालन कर रहे है, उन्हे उनके पशुओं के भरण पोषण के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। 

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि जिले के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि किसान अपने नजदीक के पशु चिकित्सा संस्था के माध्यम से बैंक में आवेदन कर सकें और अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ ले सकंे। जारी कार्यक्रम के अनुसार अगामी 24 दिसंबर शुक्रवार को ग्राम पंचायत गिरवर, बचरवार और सिवनी में शिविर आयोजित होगा। इसी तरह 31 दिसंबर को पतरकोनी, कुड़कई और भर्रीडांड में, 07 जनवरी को लालपुर, कोटमी और दरमोहली में, 14 जनवरी को जोगीसार, आमाडांड़ एवं लरकेनी में, 21 जनवरी को भदौरा, भाड़ी एवं मरवाही में, 28 जनवरी को बस्ती, अमारू और सेमरदर्री में, 04 फरवरी को कोरजा, सोनबचरवार एवं अण्डी में और 11 फरवरी को केंवची, नवागांव एवं डोंगरिया में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *