उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021- ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव 75वें वर्षगांठ के अवसर पर 28 दिसम्बर को प्रातः 11 से सायं 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय कांकेर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा 490 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने बताया कि हास्पिलिटी के 50 पद, ब्यूटी पार्लर और इलेक्ट्रिशियन के 40-40 पद, वेल्डिंग तथा ड्रायवाल के 30-30 पद और रिफेइल, आटोमोबाईल तथा मेशन के 100-100 पदों पर भर्ती किया जायेगा। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकतें हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जावेगा। जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जावेगा।
संबंधित खबरें
बच्चों से भविष्य से जुड़ा है स्कूल मरम्मत कार्य, शेष कार्यों को प्राथमिकता से करें पूर्ण-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा
घरघोड़ा एवं तमनार में चल रहे मरम्मत एवं निर्माणाधीन कार्यों को देखने पहुंचे कलेक्टर श्री सिन्हाकलेक्टर के निर्देश की अवहेलना, हाउसिंग बोर्ड के सब इंजीनियर की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देशछात्रा ने सुनाया श्लोक, कलेक्टर ने शाबासी देकर गिफ्ट किया अपना पेनरायगढ़, जुलाई 2023/ बच्चों का भविष्य उनके पढ़ाई-लिखाई से बनती है। जिसका हमें पूरी […]