छत्तीसगढ़

छायाचित्र प्रदर्शनी में दिख रही प्रदेश में तीन वर्षों में हुई विकास की झलक

जगदलपुर, दिसम्बर 2021/प्रदेश सरकार के तीन साल पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों व योजनाओं के क्रियान्वयन पर आधारित तीन दिवसीय संभागस्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जनसम्पर्क विभाग द्वारा शुक्रवार 17 दिसम्बर से किया गया। शहीद पार्क के निकट स्थित तरणताल के समक्ष आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे लोगों को जनसम्पर्क विभाग की ओर से निःशुल्क पुस्तिका एवं ब्रोशर वितरित किए गए।
धरमपुरा के जयंत ने कहा कि यहां यहां प्रदर्शित किए गए छायाचित्रों से सरकार के तीन साल के काम-काज की जानकारी मिल रही है, वहीं सरकार की ऐसी अनेक योजनाएं हैं, जिनकी जानकारी ब्रोशर व पाम्फलेट के माध्यम से पता चल रहा है। तेतरखुटी निवासी विपिन ने कहा कि जनमन सहित अन्य पुस्तिकाएं उनके लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी। सहदेव भारती ने भी प्रदर्शनी के लगाए गए छायाचित्रों को देखकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सराहना की।  लक्ष्मण मौर्य ने कहा कि यह काफी उपयोगी और आम लोगों तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए सार्थक सिद्ध होगा। उन्होंने छायाचित्र प्रदर्शनी को सुरूचिपूर्ण व रोचक बताया। उल्लेखनीय है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी कलेक्टोरेट परिसर में लगाकर शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका, पत्रिका व ब्रोशर वितरित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *