गौरेला पेंड्रा मरवाही 18 दिसंबर 2021/ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत रविवार 19 दिसंबर को जिले के 75 नवदंपत्ति जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेंगे। जिला प्रशासन के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत सवेरे 11बजे से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला गौरेला में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर कन्याओं तथा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना अन्तर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को योजना के अन्तर्गत लाभ दिलाया जाता है। इस योजना के तहत प्रत्येक कन्या के विवाह के लिए अधिकतम 25 हजार रूपये की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। इसमें से वर-वधु हेतु श्रृंगार सामग्री पर राशि 5 हजार रूपये, अन्य उपहार सामग्री पर राशि 14 हजार रूपये, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में राशि एक हजार रूपये तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि 5 हजार रूपये तक व्यय की जाती है। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत विधवा, अनाथ, निराश्रित कन्याओं को भी शामिल किया गया है।