छत्तीसगढ़

जिले में न्यूनतम तापमान 8.0 से 11.0 डिग्री सेंटीग्रेट होने की सम्भावना

उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021- भारत मौसम विज्ञान विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर द्वारा जारी मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों में कांकेर जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है आसमान साफ रहने के साथ  अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेंटीग्रेट और न्यूनतम तापमान 8.0-11.0 डिग्री से. सुबह की हवा में 70-85 प्रतिशत और शाम की हवा में 30-35 प्रतिशत आर्द्रता तथा आने वाले दिनों में हवा उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पूर्व दिशाओं से 3.0 किमी प्रति घंटे की गति से चलने  की संभावना है।
कृषि मौसम वैज्ञानिक हेमंत भुआर्य ने किसाना भाईयों से अपील करते हुए कहा  है कि न्यूनतम तापमान में कमी होने पर रबी फसलों पर विपरीत प्रभाव प्रभाव पड़ता है। सभी फसलों के इष्टतम तापमान होते है जिसमें फसल प्रतिक्रिया करते हैं तथा उत्पादन प्रभावित होता है। विशेष रूप से सब्जिवर्गीय फसलों में किसान भाइयों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहें, ठंडी हवा आने की दिशा में वायुअवरोध लगाकर रखें नर्सरी को पैरा, भूसे या पॉलिथीन से ढंककर रखें, पशुओं को सुबह ओस की स्थिति में बहार चरने ना छोड़ें तथा अत्यधिक ठंडा पानी पीने ना दें, पशुबाड़े तथा पोल्ट्रीयों में खिड़खियों तथा दरवाजों को बोरों से ढंककर रखें नवजात मेमनों, चूजों तथा बछड़ों के लिए पैरा का बिछावन तैयार रखने उनके द्वारा सलाह दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *