छत्तीसगढ़

डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-03 और वन क्षेत्र रक्षक की संयुक्त भर्ती परीक्षा 19 दिसंबर को

कवर्धा, दिसम्बर 2021। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक शिक्षा मंडल द्वारा आगामी 19 दिसंबर रविवार को डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेड-03 और वन क्षेत्र रक्षक की संयुक्त भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में संयुक्त भर्ती परीक्षा की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। प्रथम पाली का समय सुबह 9 से 12 बजकर 15 मिनट निर्धारित की गई है। इस प्रथम पाली में सहायक ग्रेड-03 और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 2245 परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसके लिए 5 केन्द्र बनाए गए है। इसी प्रकार द्वितीय पाली का समय 2 बजे से 5 बजकर 15 मिनट तक निर्धारित है। जिसमें 4979 परीक्षार्थी शामिल होंगे, इसके लिए 13 केन्द्र बनाए गए है। नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा ने बताया कि संयुक्त भर्ती परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए उडनदस्ता की टीम भी गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *