छत्तीसगढ़

छह सदस्यीय जांच टीम ग्रामीण क्षेत्रों की जांचेगी स्वच्छता

उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2021 का सर्वेक्षण स्वतंत्र एजेंसी द्वारा प्रारंभ किया जा रहा है, सर्वेक्षण के दौरान स्वतंत्र एजेंसी द्वारा गठित छः सदस्यीय जांच टीम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की जांच करेगी। टीम द्वारा दिनांक 16 से 21 दिसम्बर तक चयनित गांव का भ्रमण कर सार्वजनिक स्थलों, शाला, आंगनबाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाट-बाजार एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता की स्थिति का आंकलन कर सभी ग्रामीणों से प्रतिक्रिया प्राप्त करेंगी।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 एवं ओडीएफ प्लस के संबंध में वॉल पेंटिंग भी कराई गई है साथ ही गांव में ठोस अपषिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत कचरा संग्रहण केन्द्रों की स्थापना भी गई है, जिसमें    ई-रिक्शा के माध्यम से स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर कचरा एकत्रीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है। जांच टीम के  लिए प्रत्येक अवलोकन हेतु 300 अंक निर्धारित किया गया है, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 की रैंकिंग हेतु सीटिजन फीडबैंक एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसमें 350 अंक निर्धारित है। स्वच्छ सर्वेक्षण  ग्रामीण 2021 के तहत प्रत्येक जिले में कुल जनसंख्या का 5 प्रतिशत न्यूनतम फीडबैक किया जाना है। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 का एक ऐप तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *