छत्तीसगढ़

पॉलीटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में जागरूकता शिविर का आयोजन

उत्तर बस्तर कांकेर/ दिसम्बर 2021-जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कांकेर द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महाप्रबंधक श्री आर.सी.एस ठाकुर, प्रबंधक श्री हिमालय सेठिया एवं सहायक प्रबंधक श्रीमती रेणु धु्रव द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। लीड बैंक मैनेजर निर्मल पेटर एक्का, क्षेत्रीय कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक के त्रिपती कर, पंजाब नेशनल बैंक एवं इण्डियन बैंक के अधिकारियों द्वारा बैंकिंग ऋण प्रक्रिया एवं बीमा योजना की जानकारी दी गई। जागरूकता शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लाभान्वित सफल उद्यमी धनेश कुमार साहू प्रो0- मेसर्स डी.के.फेब्रीकेशन ग्राम-पण्डरीपानी एवं श्री त्रिलोचन साहू प्रो0- मेसर्स अजय इलेक्ट्रिकल्स ग्राम-बरकई तह-कांकेर द्वारा अपनी सफलता की कहानी सुनाकर उपस्थित संभावित उद्यमियों को अधिक से अधिक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *