छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

रायगढ़ / दिसम्बर2021/ कलेक्टर श्री भीम सिंह आज कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ग्रामों में भम्रण करेगी तथा एच.आई.वी.संक्रमण के लक्षण, उसके फैलने के कारण एवं बचाव के बारे में माईकिंग के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान करेगी। सीएमएचओ डॉ.केशरी ने बताया कि ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण संस्थान निमोरा रायपुर से प्रशिक्षण प्राप्त नुक्कड़ नाटक नाचा रैली के माध्यम से कलादल की प्रस्तुति लोगो में जनजागरूकता अभियान के तौर पर 15 दिसम्बर से 4 जनवरी 2022 तक कार्यक्रम आयोजित रहेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये टोल फ्री नं. 1097 एवं नजदीकी आईसीटीसी केन्द्र पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *