छत्तीसगढ़

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी को मिला प्रदेश में पहला स्थान

कायाकल्प-स्वच्छ अस्पताल योजना 2020-21 के तहत

धमतरी 04 दिसम्बर 2021/ कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना 2020-21 में राज्य के 32 सिविल/सामुदायिक अस्पतालों में 100 में से 89.1% अंक के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी पहले स्थान पर रहा और 15 लाख रूपए बतौर प्रोत्साहन राशि मिली। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारी को 100 में से 89.4 फीसदी अंक के साथ जिले में पहले स्थान में आने पर दो लाख रूपए की राशि मिली। वहीं सांत्वना स्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरूद को एक लाख रूपए और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परखंदा, चटौद, केरेगांव को 50-50 हजार रूपए तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र मरौद, अटंग, थूहा एवं गाड़ाडीह को 25-25 हजार रूपए मिले।
           मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अस्पतालों में आठ सूचकांकों के आधार पर आंकलन किया जाता है। इनमें अस्पताल गुणवत्तायुक्त सुविधा, स्वच्छता, अस्पताल से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों का व्यवस्थित प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, मरीजों के प्रति अनुकूल व्यवहार, स्वच्छता प्रोत्साहन, बाउंड्रीवॉलयुक्त अस्पताल और अनुकूल पर्यावरणयुक्त अस्पताल प्रबंधन शामिल है। इन सबका चार चरणों में शत्-प्रतिशत आधार पर आंकलन किया जाता है। पहले और दूसरे चरण में अस्पताल प्रबंधन द्वारा गठित टीम, तीसरे चरण में जिला अस्पताल की टीम और चौथे एवं अंतिम चरण में राज्य स्तरीय टीम द्वारा आंकलन किया जाता है। ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी को राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *