बिलासपुर / दिसम्बर 2021। सेवा सहकारी समिति एवं धान संग्रहण केन्द्रों में गुणवत्ता संबंधी विवादों के निराकरण के लिए बिलासपुर जिले में संग्रहण केन्द्र स्तर पर दलों का गठन किया गया है।
संग्रहण केन्द्र भरनी के लिए तहसीलदार सकरी, खाद्य निरीक्षक तखतपुर, सहकारिता विस्तार अधिकारी तखतपुर, क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा प्रबंधक, प्रभारी धान संग्रहण केन्द्र भरनी एवं सचिव कृषि उपज मंडी समिति सकरी को दल में शामिल किया गया है।
संग्रहण केन्द्र बिल्हा के लिए तहसीलदार बिल्हा, खाद्य निरीक्षक बिल्हा, सहकारी विस्तार अधिकारी बिल्हा, क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक, प्रभारी धान संग्रहण केन्द्र बिल्हा व सचिव कृषि उपज समिति बिलासपुर का दल गठित किया गया है।
इसी प्रकार मोपका संग्रहण केन्द्र के लिए अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर, खाद्य निरीक्षक उत्तर बिल्हा, सहकारिता विस्तार अधिकारी बिल्हा, क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक, प्रभारी धान संग्रहण केन्द्र मोपका एवं सचिव कृषि उपज समिति बिलासपुर को नियुक्त किया गया है। सेमरताल संग्रहण केन्द्र के लिए तहसीलदार बिलासपुर, खाद्य निरीक्षक उत्तर बिल्हा, सहकारिता विस्तार अधिकारी बिल्हा, क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक, प्रभारी धान संग्रहण केन्द्र मोपका व सचिव कृषि उपज समिति बिलासपुर का दल बनाया गया है।
कोटा के संग्रहण केन्द्र के लिए तहसीलदार कोटा, खाद्य निरीक्षक उत्तर कोटा, सहकारिता विस्तार अधिकारी कोटा, क्षेत्र के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक, प्रभारी धान संग्रहण केन्द्र कोटा तथा सचिव कृषि उपज समिति कोटा को दल में शामिल किया गया है।