सुकमा / दिसम्बर 2021/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री विनित नंदनवार के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन सुकमा द्वारा जिला स्तरीय महिला खेलकूद एवं युवा महोत्सव 2021 का आयोजन का समापन 29 नवम्बर की संध्या को मिनी स्टेडियम सुकमा में किया गया। जिसमें तीनों विकासखण्ड के 390 खिलाड़ियों ने खेलकूद, अकादमिक एवं सांस्कृतिक विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के अंतर्गत महिला खेलकुद प्रतियोगिता में बालिका व महिला वर्ग से 25 वर्ष आयु तक के प्रतिभागियों ने कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबाल, एथलेटिक्स, रस्सा कस्सी में भाग लिया। जबकि युवा महोत्सव 2021 के अंतर्गत 15 से 40 वर्ष व 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ग्रामीण युवाओं ने सांस्कृतिक विधाओं, अकादमिक सहित खो-खो, कबड्डी जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
देर शाम आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें पुरूष वर्ग में गेड़ी दौड़ में विकासखण्ड छिन्दगढ़ के ईश्वर ने प्रथम तथा सोनाधर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह चित्रकला में अजीत बघले प्रथव व भुनेश्वर बेलसरिया ने द्वितीय स्थान, पारम्परिक वेशभूषा में रितेश कुमार ने प्रथम व गुंजन नाग ने द्वितीय स्थान, क्विज प्रतियोगिता में छिन्दगढ़ विकासखण्ड के जितेन्द्र, हडमा व विकासखण्ड सुकमा के तुषार खुंटे, बारसे शंकर ने द्वितीय स्थान, एकांकी-नाटक में विकासखण्ड सुकमा प्रथम तथा छिन्दगढ़ विकासखण्ड ने द्वितीय स्थान, लोकनृत्य में विकासखण्ड छिन्दगढ़ ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान सुकमा विकासखण्ड ने हासिल किया।
महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में विकासखण्ड कोण्टा की सरियम लिंगे ने प्रथम तथा विकासखण्ड सुकमा की कुमारी योगिता ने द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में विकासखण्ड कोण्टा की सरियम लिंगे ने प्रथम व विकासखण्ड छिन्दगढ़ की कुमारी सुमित्रा नाग ने द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में विकासखण्ड सुकमा के कुमारी फुलमती ने प्रथम व कुमारी वेट्टी उर्मिला ने द्वितीय, 400 मीटर रिलेरेस में विकासखण्ड सुकमा से कुमारी प्रमीला, कुमारी कविता, कुमारी योगिता, कुमारी फुलमती ने प्रथम तथा छिन्दगढ़ विकासखण्ड से कुमारी सुमित्रा, कुमारी ललिता बघेल, कुमारी पार्वती नाग, कुमारी संगीता नाग ने द्वितीय स्थान, गोला फेंक में कोण्टा विकासखण्ड की कुमारी सुजाता ने 8.41 मीटर गोला फेंक कर प्रथम तथा विकासखण्ड सुकमा की कुमारी मंगली ने 8.30 मीटर गोला फेंक कर द्वितीय स्थान हासिल किया है। व्हालीबाल में विकासखण्ड कोण्टा प्रथम व विकासखण्ड सुकमा ने द्वितीय स्थान, निबंध लेखन में वि.ख. छिन्दगढ़ की अनुष्का नाग ने प्रथम व वि.ख. सुकमा की सुधा नाग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत प्रथम छिन्दगढ़ वि.ख. की रीता एवं साथी व वि.ख. सुकमा की लक्ष्मी मण्डावी एवं सुमित्रा कोड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।


