बीजापुर / दिसंबर 2021- बीजापुर जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का बेहतर क्रियान्वयन मैदानी अमले द्वारा किया जा रहा है जिसका बेहतर परिणाम हितग्राहियों को मिल रहा है। परियोजना बीजापुर के सेक्टर रेड्डी के आंगनबाड़ी केंद्र रेड्डी अन्तर्गत हितग्राही महिला श्रीमती सरस्वती पसपुल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा एनीमिक के रुप मे चिन्हित किया गया। सरस्वती का हीमोग्लोबिन मात्र 7 ग्राम था जो कि एनीमिक की श्रेणी में आता है शरीर में खून की कमी से सरस्वती को किसी काम मे मन नही लगना अत्यधिक थकान एवं शारिरिक कमजोरी जैसे लक्षण पाया गया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला पर्यवेक्षक एवं सहायिका ने नियमित गृह भेट कर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से लाभान्वित किया नियमित गर्म भोजन पौष्टिक आहार प्रदाय करने एएवं प्रतिमाह खून जांच किया गयाएजिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया और सरस्वती अब एनीमिया से मुक्त हो चुकी है उसका हीमोग्लोबिन बढ़कर अब 10.500 ग्राम हो चुका है जिसके लिए सरस्वती महिला एवं बाल विकास के मैदानी अमले एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की तारीफ करते थकती नहीं है ।
