छत्तीसगढ़

सहायक ग्रेड-3 और भृत्य की भर्ती के लिए बढ़ी आवेदन अब 4 दिसंबर तक

जगदलपुर, नवंबर 2021/ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालय में रिक्त सहायक ग्रेड-3 और भृत्य पद की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गइ है तथा अब आवेदन 4 दिसम्बर तक किया जा सकता है। यह आवेदन विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाईट ूूूण्रेेइइंेजंतण्बहेजंजमण्हवअण्पद  के माध्यम से आॅनलाईन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *