छत्तीसगढ़

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन पौधरोपण करने की जरूरत कलेक्टर जनसहभागिता से व्यापक पैमाने पर किया जाएगा पौधरोपण


राजनांदगांव, 19 जून 2025/sns/- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पौधरोपण के दृष्टिगत समाज प्रमुखों, निजी स्कूलों, स्वयं सेवी संस्थाओं, चेम्बर ऑफ कामर्स एवं विभिन्न संस्थाओं की बैठक ली। इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते हुए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण का कार्य प्राथमिकता से करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं तथा निजी स्कूल के प्रतिनिधि इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए आवश्यक पहल करें। उन्होंने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत शासकीय कार्यालयों में 20 जून से पौधरोपण प्रारंभ करेंगे तथा 10 जुलाई तक समापन करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न उद्योगों द्वारा भी पौधरोपण किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में सघन पौधरोपण करने की आवश्यकता है और जनसहभागिता से यह कार्य करना है। उन्होंने कहा कि शहर में आने वाले वर्षों में विभिन्न तरह के निर्माण संबंधी अधोसंरचना को ध्यान में रखते हुए विविधतापूर्ण विकास के दृष्टिकोण से विभिन्न स्थानों में पौधरोपण करना है, जिससे शहर हराभरा रहे। सभी स्कूल कैंपस, गार्डन एवं अपने घरों में पौधरोपण करें। एक दुकान एक पेड़ के नाम से पौधरोपण कर सकते है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ ही पौधों को संरक्षित करने की भी जरूरत है। उन्होंने 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय स्टेडियम शहर की पहचान है, अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा।
महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण की यह पहल कारगर होगा। जिला प्रशासन की ओर से पौधों की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। जनसहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाना है। स्वयं सेवी संस्थाएं एवं उद्योग पौधों की देख-रेख करेंगे। उन्होंने सभी से कहा कि नगरीय क्षेत्रों में वाटर रिचार्ज के लिए सिस्टम लगाएं तथा जल संरक्षण की दिशा में सभी को कार्य करना है।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी एवं बढ़ता हुआ तापमान चिंता का विषय है। हम सभी को स्थायी रूप से पौधरोपण करने की आवश्यकता है, ताकि हम पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए स्थायी तौर पर कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण के लिए स्थानों का चिन्हांकन कर लिया गया है। सभी समन्वित तरीके से पौधरोपण का कार्य करेंगे। बैठक में पौधरोपण के लिए सभी ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित समाज प्रमुख, निजी स्कूल, स्वयं सेवी संस्था, चेम्बर ऑफ कामर्स एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *