बीजापुर, नवंबर 2021- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा 24 नवम्बर 2021 को नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 के लिए कार्यक्रम जारी किए जाने के साथ ही आदर्श आचरण सहिंता प्रभावशील हो चुका है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने दंडप्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144(2) के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिसके अन्तर्गत 24 नवंबर 2021 से 23 दिसंबर 2021 तक किसी भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह द्वारा भले ही वह अनुज्ञप्तिधारी हो, किसी प्रकार का विस्फोटक पदार्थ अस्त्र-शस्त्र, लाठी, डंडा एवं अन्य धारदार हथियार लेकर जिला कार्यालय परिसर जिले के नगर पंचायत क्षेत्र के मतदान केन्द्र सामग्री वितरण एवं वापसी केन्द्र तथा मतगणना केन्द्र में प्रवेश नही करेगा। ड्यूटी में तैनात सी आर पी एफ, ए एस एफ सशस्त्र बटालियन एवं अन्य सशस्त्र सुरक्षा कर्मी इस प्रतिबंधात्मक आदेश से मुक्त रहेंगे। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों के समूह द्वारा उक्त अवधि में विस्फोटक सामग्री लाठी, डंडा, अस्त्र-शस्त्र एवं धारदार हथियार लेकर चलेगा,न ही चलने के लिए किसी को प्रेरित करेगा। इस आदेश के तहत जिले के समान्य जनता को संबोधित किया जाता है और दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के अधीन एक पक्षीय पारित किया जाता है, क्योकि परिस्थितियां ऐसी है, कि पूर्व सूचना देते हुए नोटिस दिया जाना संभव नही है यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा एवं 24 नवंम्बर से 27 दिसम्बर की रात्रि 12 बजे तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्र भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम में प्रभावशील रहेगा।
संबंधित खबरें
धरती आबा अभियान के तहत पुलिस प्रशासन की जन जातीय क्षेत्रों में जागरूकता की अनूठी पहल
मोहला, 15 जुलाई 2025/sns/- धरती आबा जनभागीदारी अभियान अंतर्गत जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस प्रशासन द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में समुदाय की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु लगातार सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गत दिवस को थाना मोहला क्षेत्र के ग्राम कोर्रामटोला स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में जागरूकता कार्यक्रम का […]
सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
-जनरल आब्जर्वर श्री शकील अहमद एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने प्रशिक्षण का अवलोकन किया पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण
आत्मानंद स्कूलों में ग्रंथपाल एवं व्यायाम शिक्षकों की चयन सूची जारी
लोकपाल व कम्प्यूटर शिक्षकों की भरती के लिए सत्यापन 19 कोबिलासपुर, दिसम्बर 2022/बिलासपुर जिले की 3 स्वामी आत्मानंद स्कूलों में व्यायाम शिक्षक एवं ग्रंथपाल भर्ती के लिए चयन सूची जारी कर दिया गया है। चयनित उम्मीदवार डीईओं कार्यालय में अपना नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकतें हैं। मालूम हो कि इस पदों पर भरती के लिए […]