छत्तीसगढ़

विकास की राह में बढ़ते कदम

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग ने किए करोड़ों के निर्माण कार्य

धमतरी, नवम्बर 2021

 पिछले लगभग तीन सालों में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा धमतरी जिले में अनेक निर्माण कार्य किए गए हैं। इससे विकास की राह में आगे बढ़ने में काफी सुविधा हुई है। कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग ने बताया कि एक ओर जहां धमतरी के ग्राम बेन्द्रनवागांव में 25 लाख रूपए की लागत से शासकीय उद्यान रोपणी (प्रशिक्षण केन्द्र) तैयार किया गया। वहीं कुरूद के ग्राम भाठागांव, मगरलोड के रांकाडीह और नगरी के ग्राम सेमरा में भी इतनी ही लागत के एक एक शासकीय उद्यान रोपणी (प्रशिक्षण केन्द्र) का निर्माण कराया गया। इन कार्यों के होने से कृषि और उद्यानिकी से जुड़े हितग्राहियों और किसानों को लाभ मिल रहा है। साथ ही वैज्ञानिक पद्धति से कृषि कार्य करने का प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान अपने फसलों के उत्पादन में वृद्धि कर रहे हैं।

                    इसी तरह मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के तहत विभाग द्वारा 19 करोड़ चार लाख 30 हजार रूपए की लागत से पांच नग मल्टी युटीलिटी सेंटर (एकीकृत सुविधा केन्द्र) का निर्माण कराया गया। इनमें कुरूद के ग्राम नारी, बगौद और मगरलोड के ग्राम भेण्डरी में मल्टीयूटीलिटी सेंटर का निर्माण कराया गया, प्रत्येक की लागत तीन करोड़ 84 लाख 50 हजार रूपए है। इसी तरह धमतरी के ग्राम छाती और कुरूद के ग्राम चटौद में प्रत्येक मल्टीयूटीलिटी सेंटर तीन करोड़ 75 लाख 40 हजार रूपए की लागत से निर्माण कराया गया है। इसके जरिए स्व सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न तरह की रोजगारमूलक कार्यों को अंजाम दे रहीं हैं और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत़ हुई है। गौरतलब है कि इन मल्टीयूटीलिटी सेंटर्स में महिलाएं फ्लाई एश ब्रिक्स, चैन लिंक फेंसिंग, आरसीसी पोल, पेवर ब्लॉक, हथकरघा, सब्जी उत्पादन, सिलाई इत्यादि कर रही हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजन, अगरबत्ती, मसाला, फिनाईल साबून, निरमा, दोना-पत्तल, चप्पल इत्यादि का निर्माण कर आत्मनिर्भर हो रही हैं।

               इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत 36.95 लाख रूपए की लागत के बालक कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड भवन निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा कराया गया। इसमें पक्षकार तथा बच्चों की बैठक व्यवस्था, काउसिलिंग कक्ष, स्टाफ कक्ष, किशोर न्याय बोर्ड के न्यायाधीश एवं सदस्यों के लिए प्रतीक्षा कक्ष, अधिवक्ताओं के लिए बैठक कक्ष, लाइब्रेरी भी बनाया गया है। साथ ही पेयजल के लिए आरओ, पार्किंग, प्रसाधन की सुविधायुक्त है।

                  इसके अलावा विभाग द्वारा रूर्बन मिशन योजना के तहत 15-15 लाख रूपए की लागत से कुरूद के ग्राम भेण्ड्रा, पचपेड़ी और गातापार में ग्रामीण हाट-बाजार का निर्माण कराया गया। इनके निर्माण से बाजार स्थल में साफ-सफाई तो रहती ही है साथ ही बरसात और धूप से क्रेता, विक्रेताओं सहित आम लोगों को भी सुरक्षा मिली है। इसके अलावा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा जिला अस्पताल में मरम्मत और पोताई का काम किया गया है। इसमें तीन लाख 72 हजार रूपए की लागत से दरवाजा, खिड़की और शौचालय मरम्मत और चार लाख रूपए से पोताई कराई गई है।

       विभाग द्वारा जो अन्य कार्य किए जा रहे हैं, उनमें हाल ही में बने भखारा तहसील में भवन निर्माण भी किया जाना है। यह कार्य 71 लाख 12 हजार रूपए की लागत से किया जा रहा है। इसी तरह रूर्बन मिशन और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अभिसरण से कुरूद के हंचलपुर में मिनी स्टेडियम बनाया जा रहा है। इसमें 33 लाख रूपए रूर्बन से और 16 लाख 81 हजार रूपए मनरेगा मद से उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा एक करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से समाज कल्याण विभाग का निःशक्त पुनर्वास केन्द्र तैयार किया जा रहा है। साथ ही स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 15 लाख 26 हजार रूपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा। उक्त सभी निर्माण कार्य से निश्चित ही ज़िले में विकास की राह आसान होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *