छत्तीसगढ़

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश -कलेक्टर संबित मिश्रा


बीजापुर, 26 नवंबर 2025/sns/ – साप्ताहिक समय-सीमा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष गहन पुनरीक्षण  (SIR)  से जुड़े सभी कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय सीमा में शुद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन सहित सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को दो दिनों के भीतर अपना गणना पत्रक भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खरीफ सीजन 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा करते हुए उपार्जन केंद्रों में सतत निगरानी रखने, किसानों की सुविधाएँ सुनिश्चित करने, जिले में अवैध रूप से धान के परिवहन व भंडारण पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वालों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए नियद नेल्लानार क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं अधोसंरचना के विस्तार की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों में गति लाने को कहा गया।
कलेक्टर ने शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित कर सभी प्रकार के दस्तावेज ग्रामीणों को सुगमता से उपलब्ध कराने पर बल दिया।कलेक्टर श्री मिश्रा ने आत्मसमर्पित नक्सलियों तथा नक्सल पीड़ित परिवारों के सैचुरेशन हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता आदि शीघ्र और सरलता से उपलब्ध कराने को कहा। पुनर्वास केंद्र में उल्लास साक्षरता अभियान, खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों, उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा कर पुनर्वासितों को शासकीय योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया गया।
वनाधिकार, तेंदूपत्ता संग्रहण और अन्य योजनाओं पर भी निर्देश बैठक में कलेक्टर ने वनाधिकार प्राप्त किसानों के फौती नामांतरण प्रकरणों का त्वरित निराकरण, बैंक खाता विहीन तेंदूपत्ता संग्राहकों के बैंक खाता खुलवाने, वनाधिकार पत्र हेतु प्राप्त नए आवेदनों का संयुक्त स्थल परीक्षण, पात्र हितग्राहियों को श्रम कार्ड, मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ तथा  RBC 6&4 के लंबित प्रकरणों को जल्द निराकृत कर मुआवजा राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर श्री भूपेंद्र अग्रवाल, जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर तथा सीईओ जनपद पंचायत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *