बीजापुर, 22 नवंबर 2025/sns/ – जिला पंचायत बीजापुर द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक 2121 जिला पंचायत सचिव स्था. पंचा. सचिव भर्ती 2025 के माध्यम से जिले की 05 ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञापन में आयु सीमा से संबंधित आंशिक संशोधन किया गया है। पूर्व में जारी सरल क्रमांक 04 के अनुसार पंचायत सचिव पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 01 जनवरी 2025 को 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित थी। संशोधन के बाद अब अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु विज्ञापन प्रकाशन तिथि को 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होना आवश्यक होगा।
इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, निशक्तजन एवं महिला उम्मीदवारों को राज्य शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भर्ती से संबंधित अन्य सभी शर्तें पूर्ववत लागू रहेंगी।

