छत्तीसगढ़

एलमागूंडा में स्वास्थ्य सेवाओं को मिली गति हाट-बाज़ार क्लिनिक में  बने 84 आयुष्मान कार्ड

सुकमा, 21 नवंबर 2025/sns/- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के सशक्त निर्देशन तथा सीएमएचओ डॉ. आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में सुकमा जिले के दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन की इसी पहल का परिणाम है कि कोंटा विकासखंड के एलमागूंडा स्थित हाट-बाज़ार क्लिनिक में शुक्रवार को उप स्वास्थ्य केंद्र मिनपा एवं चिंतागुफा की संयुक्त टीम द्वारा 84 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
हाट-बाज़ार क्लिनिक पहुँचने वाले ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर उपस्थित रहकर लोगों को प्राथमिक उपचार से लेकर शासकीय योजनाओं की जानकारी तक सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान कीं।
प्रशासन की इस निरंतर और सक्रिय पहल से सुकमा जिले के दूरदराज़ क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं अब आसानी से ग्रामीणों तक पहुँच रही हैं, जिससे आमजनों को बड़ा लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *