बीजापुर, 25 सितंबर 2025/sns/ – रजत जयंती समारोह एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बीजापुर जिले के डाइट संस्थान में 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बल्कि समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान “नशामुक्त भारत अभियान” के तहत नशा के दुष्परिणामों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित प्रतिभागियों को नशा छोड़ने एवं समाज को नशामुक्त बनाने हेतु संकल्प एवं शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर श्री कमलेश कुमार पटेल, उपसंचालक, समाज कल्याण विभाग, श्री रवि कुंभकार, परिवीक्षा अधिकारी, डॉ. ज्योति साहू योग विशेषज्ञ, छत्तीसगढ़ योग आयोग, रायपुर सहित अन्य सहयोगी तथा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम एवं ध्यान विधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे प्रतिभागी मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ जीवनशैली की ओर अग्रसर हो सकें। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि समाज को नशा जैसी कुप्रथाओं से दूर रखने के लिए एक प्रभावशाली मंच भी सिद्ध हो रहा है।



