बिलासपुर, 18 सितम्बर 2025/sns/- केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने तिफरा स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेता दिव्यागजनों को सम्मानित किया। समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांग जनों को सशक्त करने विभिन्न सहायक उपकरण भी वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री धरम लाल कौशिक ने की।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि रजत महोत्सव कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के लिए रंगोली, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री तोखन साहू ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान 05 ब्रेल किट, 05 श्रवण यंत्र एवं 10 स्मार्ट केन वितरित किए गए। प्रतियोगिता में विजेता 17 प्रतिभागियों और शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट 17 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार कुल 62 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।
श्री तोखन साहू ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को दिए गए उपकरण उनकी शैक्षणिक प्रगति में सहायक होंगे तथा बिलासपुर जिले में किसी भी दिव्यांगजन को सहायक उपकरण की कमी नहीं होने दी जाएगी। वहीं श्री धरमलाल कौशिक ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण संयुक्त संचालक श्री टी. पी. भावे ने दिया। कार्यक्रम में श्रीमती श्रद्धा मैथ्यु (जिला पुनर्वास अधिकारी), श्रीमती बबिता कमलेश (उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस), श्री प्रशांत मोकासे (सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं कार्यक्रम संचालक), श्री उत्तमराव माथनकर, श्रीमती सरस्वती रामेश्वरी, श्रीमती सरस्वती जायसवाल, सुश्री बीना दीक्षित, श्री प्रशांत द्विवेदी, श्री संजय खुराना, दीक्षांत पटेल, श्री अशोक अग्रवाल, श्रीमती मंजु रंगारी, श्रीमती उमा पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत मोकासे ने किया।