सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 सितंबर 2025/sns/- सहायक आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग बद्रीश सुखदेवे, पटवारी और वनकर्मी बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भोगडीह के किसानों के खेतों में जाकर रकबा और त्रुटि सुधार कर वन अधिकार पत्र प्रदान करने की कानूनी प्रक्रिया को पूरा किए। यह लाभ मिलने से 42 किसान पीएम किसान सम्मान निधि और धान पंजीयन सहित अन्य लाभ प्राप्त कर पाएंगे। यह धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन अंतर्गत आदिवासी किसानों को सुविधा प्रदान किया जा रहा है।