जांजगीर-चांपा, 09 सितम्बर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत विकासखंड बलौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी (च) के वार्ड नंबर 11 से 20 तक नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान तथा ग्राम पंचायत सिवनी (च) के वार्ड नंबर 01 से 10 तक शा.उ.मू. दुकान आई.डी. क्र 542004027 एवं ग्राम पंचायत कुरदा के शा.उ.मू. दुकान आई.डी. क्र 542004028 के आबंटन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा ने बताया कि उपरोक्त ग्राम पंचायतों के समस्त स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति आदि को सूचित किया जाता है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान प्राप्त करने हेतु इच्छुक संस्था, समूह निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ-साथ संलग्न के रूप में संस्था, समूह का पंजीयन प्रमाण पत्र, बैक खाता स्टेटमेंट की छाया प्रति, संस्था, समूह के बायलॉ की छायाप्रति के साथ 22 सितम्बर 2025 को शाम 05 बजे तक आवेदन पत्र इस कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। समयावधि के पश्चात् प्रस्तुत आवेदन पत्र पर कोई विचार नही किया जाएगा।