बलौदाबाजार, 03 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ रजत जंयती महोत्सव के अंतर्गत जिला आयुष विभाग द्वारा बुधवार को आयुष्मान अरोग्य मंदिर देवसुन्द्रा के माध्यम से वार्ड क्रमांक-6, तारण चौक पलारी में विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय प्रथम आयुष निःशुल्क स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 512 रोगी लाभांवित हुए जिसमें रोगियों का ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह की जांच की गई एवं आहार-विहार की जानकारी दी गई।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को गैर संक्रामक रोगो के कारण लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी, योग प्राणायाम, दिनचर्या, ऋतुचर्या के पालन के संबंध में बताया गया और साथ ही शिविर में उपस्थित रोगियों को औषधि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू, उपाध्यक्ष पिन्टू वर्मा, पूर्व एल्डरमेन शेर खान, शिविर प्रभारी डॉ.रजनी ध्रुव एवं डॉ. तारिका ठाकुर, डॉ. योगेन्द्र कुमार, डॉ. नेकदत्त, डॉ. मेघा बंजारे, द्वारिका पैकरा, सीताराम सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे।