छत्तीसगढ़

महासमुंद जिले में आजीविका संवर्द्धन हेतु क्रेडिट कैंप का आयोजन


महासमुंद, 07 अगस्त 2025/sns/- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत नंदनवार के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत महामसुंद परिसर में एकदिवसीय क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्व-सहायता समूहों एवं उनके सदस्यों को व्यक्तिगत उद्यम वित्त हेतु बैंक ऋण से जोड़ना था।
इस शिविर में जनपद पंचायत सीईओ, लीड बैंक अधिकारी श्री अभय पारे, जिला पंचायत से एपीओ श्रीमती त्रिवेणी रात्रे, डीपीएम श्री अशोक यादव, टीएसए साधन से श्री दिलीप साहू, बीपीएम श्रीमती रेखा नागपुरे सहित ब्लॉक टीम और सभी बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सक्रिय सहभागिता वाले बैंकों में यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक एवं इंडियन बैंक शामिल है।
क्रेडिट कैंप में 47 स्व-सहायता समूहों को 1 करोड़ 48 लाख और 31 उद्यमियों को  37 लाख का ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया गया। कुल मिलाकर 1 करोड़ 85 लाख का वित्तीय संबल प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को ऋण प्रक्रिया, दस्तावेजों की तैयारी, ब्याज दरों और उद्यम प्रबंधन संबंधी विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस तरह के क्रेडिट कैंप आगामी सप्ताहों में जिले के अन्य सभी विकासखंडों में भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *