छत्तीसगढ़

गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म एवं शिशुओं क़ा कराया गया अन्नप्राशन

बलौदाबाजार, 4 अगस्त 2025/sns/- शासन के निर्देश व कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के योजनांतर्गत परियोजना लवन में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म,बाच्चों का अन्नप्राशन संस्कार, राखी मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार ने बताया कि शाला त्यागी बालिकाओं को ब्यूटी पॉर्लर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट किया गया। स्तनपान से होने वाले लाभ के बारे में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गई।बताया गया कि स्ततनपान बच्चे और मां दोनो के लिए अद्वितीय है, शिशु के लिए मां का दूध एक संपूर्ण आहार होता है। इसमें सभी जरूरी पोषक तत्व, विटामिन और मिनरल सही मात्रा में मौजूद होते है। यह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे वह संक्रमण, एलर्जी और अन्य बीमारियों से सुरक्षित रहता है।

कार्यक्रम में नगर पंचायत लवन अध्यक्ष शिवमंगल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नरेद्र साहू, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आदित्य शर्मा, जिला मिशन समन्वयक प्रीति नवरत्न, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ कौशिल्या सोनवानी, लवन पर्यवेक्षक प्रतिभा पटेल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं, हितग्राही, एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *