छत्तीसगढ़

जहां प्रशासन सुनता है, वहां उम्मीदें सच होती हैं

मुंगेली, 30 जुलाई 2025/sns/- ‘‘जहां प्रशासन सुनता है, वहां उम्मीदें सच होती हैं’’। कभी बारिश की बूँदों से टपकती छत और दीवारों की सीलन से जूझते मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम चकरभाठा के निवासी श्री धन सिंह आज एक नई उम्मीद के साथ भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। वर्षों से वे एक जर्जर और असुरक्षित कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ जीवनयापन कर रहे थे। बरसात के मौसम में उनका घर किसी खतरे से कम नहीं था। टपकती छत, सीलनभरी दीवारें और जहरीले जीव-जंतुओं का डर हर दिन उनके जीवन को मुश्किल बना रहा था।
इन विषम परिस्थितियों से निजात पाने के लिए उन्होंने जिले के जनसमस्या निवारण मंच “जनदर्शन” में अपनी गुहार लगाई। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के समक्ष प्रस्तुत आवेदन को न केवल गंभीरता से लिया गया, बल्कि प्रशासन द्वारा मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्परता से कार्यवाही भी की गई। परिणामस्वरूप, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत उन्हें तत्काल आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। अब धन सिंह का वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है। एक पक्का, सुरक्षित और गरिमामय घर, जहां उनका परिवार निश्चिंत और सम्मानपूर्ण जीवन जी सकेगा। श्री धन सिंह ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और शासन-प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *